मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू विश्वविद्यालय में विकसित भारत-युवा कनेक्ट कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल जम्मू विश्वविद्यालय में विकसित भारत-युवा कनेक्ट कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित किया। श्री सिन्हा ने युवाओं से ज्ञान की क्षमता का दोहन करने और देश के सामाजिक परिवर्तन तथा आर्थिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के रूप में अपनी स्थिति पुनः प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है और हमारी युवा पीढ़ी इस यात्रा में सबसे बड़ा योगदान देगी। उपराज्यपाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक और क्रियाशील नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाना और जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देना है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से बदलाव के साथ तालमेल बिठाने के लिए शिक्षा के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने का भी आह्वान किया।