जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल जम्मू के राजभवन में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 72वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। बोर्ड ने अपने द्वारा लिए गए निर्णयों तथा विभिन्न विकासात्मक पहलों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में तीर्थयात्रियों की सुविधा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया। जम्मू-पंछी सेक्टर में हेलीकॉप्टर-सेवा की शीघ्र शुरुआत और ककरियाल में बोर्ड के मेडिकल कॉलेज, क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में भवनों का निर्माण आदि, बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय थे। श्री सिन्हा ने वैष्णो देवी में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तीर्थयात्रा की आसानी के लिए सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। गौरतलब है उपराज्यपाल श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।