जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर ऐतिहासिक मतदान के लिए लोगों और चुनाव प्रबंधन से जुड़े सभी चुनाव कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने चुनाव के दौरान केन्द्रशासित प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की सराहना की।
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मतदाताओं ने बडी संख्या में चुनाव में हिस्सा लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की है। जम्मू-कश्मीर में पांच संसदीय सीटों के लिए पांच चरणों में हुए चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही तथा 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जो एक रिकॉर्ड है।