जम्मू-कश्मीर में राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के विभिन्न भागों के व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर की परिवर्तन यात्रा तथा उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया।
श्री सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों में बड़े स्तर पर विकास हुआ है और हमने शांति, सौहार्द, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया है। जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है और निवेशकों के लिए यह एक बेहतर निवेश अवसर प्रदान कर रही है।