जम्मू-कश्मीर में शनिवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला-रेल लिंक परियोजना के समूचे कटरा-बनिहाल खण्ड पर सफलतापूर्वक ट्रेन संचालन का परीक्षण किया गया। सात और आठ जनवरी को रेल सुरक्षा आयुक्त अंतिम परीक्षण और निरीक्षण करेंगे। उसके पश्चात ही कश्मीर तक रेल सेवा शुरू हो सकेगी।
इस रेल खण्ड पर पिछले महीने छह से अधिक परीक्षण किए गए। इस रेल मार्ग पर भारत का पहला केबलस्टेड रेलब्रिज, अन्जि खाड़ ब्रिज और चिनाब नदी पर बना ऐतिहासिक आर्क ब्रिज जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं। चिनाब नदी पर कौरी में बना आर्क ब्रिज विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल है। रेल सुरक्षा आयुक्त सात और आठ जनवरी को परीक्षण और निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसमें कश्मीर तक रेल सेवा शुरू करने के बारे में जानकारी दी जाएगी।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने नवम्बर में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत रेलगाड़ी का शुभारंभ कर सकते हैं।