जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में आज केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ का एक वाहन सड़क से फिसलकर नाले में गिर गया, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। यह हादसा कंडवा इलाके में उस समय हुआ जब जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। यह वाहन बल की 187वीं बटालियन का है। इस वाहन में 23 जवान सवार थे। दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक और जवान ने दम तोड़ दिया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 1:36 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सीआरपीएफ वाहन नाले में गिरा, 3 जवानों की मौत, 15 घायल
