अप्रैल 16, 2025 9:18 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: उधमपुर नगर में ऐतिहासिक तीन दिवसीय बैसाखी मेला समाप्‍त हुआ

जम्‍मू-कश्‍मीर में उधमपुर नगर की पवित्र देविका नदी के किनारे ऐतिहासिक तीन दिवसीय बैसाखी मेला कल समाप्‍त हो गया।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि जम्‍मू प्रांत के विभिन्न हिस्‍सों के साठ हजार से अधिक दर्शक और श्रद्धालु इस मेले में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।

बैसाखी पर शुरू हुए इस मेले का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था। मेले में स्‍थानीय और बाहरी विक्रेताओं की मिठाई, खिलौनो और अन्‍य खाद्य पदार्थों की दुकानों के कारण मेले में आम जनता का आकर्षण देखा गया।

मेले के अंतिम दिन उधमपुर पश्चिम विधानसभा के सदस्‍य पवन कुमार गुप्ता मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्‍होंने इस भव्‍य मेले के निर्बाध और सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अथक प्रयासों की सराहना की।