मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2025 11:55 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज सुबह आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया। खुफिया जानकारी के आधार पर व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने कल शाम डोडा-उधमपुर सीमा पर आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को सेओज धार इलाके में देखा गया।

आईजीपी जम्मू ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि मुठभेड़ जारी है। एसओजी, पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें इस अभियान में शामिल हैं। सेना ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

इस बीच, सेना ने पुंछ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक खुफिया जानकारी पर आधारित संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान घातक हथियार बरामद किए। बरामदगी में 1 एके-सीरीज़ का हथियार, 4 एके मैगज़ीन, 20 हथगोले और अन्य घातक हथियार शामिल हैं।