जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के एक गांव में आज तड़के गोलीबारी की एक घटना में एक ग्राम रक्षा गार्ड घायल हो गया। यह घटना बसंतगढ़ क्षेत्र के पनारा गांव में हुई जब ग्राम रक्षा गार्ड के गश्ती दल पर दाहू वन में कुछ संदिग्ध लोगों ने गोलियां चलाईं।
समझा जाता है कि ये संदिग्ध आतंकी थे जो गुज्जर ढोक का वेश धारण किए हुए थे। घटना के बाद आतंकी फरार हो गए। सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।