जम्मू-कश्मीर में कुलगाम ज़िले के अखल वन क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियान में गंभीर रूप से घायल हुए सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गई है। अभियान का आज नौवाँ दिन है। यह मुठभेड़ पिछले शुक्रवार शाम को शुरू हुई थी।
श्रीनगर स्थित चिनार कोर सैन्य प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर शहीद जवानों लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों की घेराबंदी के बाद कल रात भी तेज़ विस्फोट और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। दुर्गम जंगलों में ड्रोन से निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के अनुसार अब तक तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं।