मई 20, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों को कथित तौर पर मदद पहुंचाने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों को कथित तौर पर मदद पहुंचाने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। आकाशवाणी संवाददाता के अनुसार पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए लोग पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के गुरसाई गांव के निवासी हैं। पुंछ और राजौरी जिले अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।