जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकरोधी अभियान के दौरान आज सुबह कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दो सैनिकों को उपचार के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर मिली सूचना के आधार पर कल रात क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों ने बताया कि संयुक्त बल जैसे ही कादर गांव के संदिग्ध स्थान पर पहुंचा, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान निर्धारित की जा रही है।