केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गजट अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इस चरण में चालीस विधानसभा क्षेत्रों में एक अक्टूबर को मतदान होगा। उम्मीदवार 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 17 सितंबर तक नाम वापस ले सकते है। 25 सितंबर को 26 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।