नवम्बर 3, 2024 6:05 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: आकाशवाणी श्रीनगर के कार्यालय के बाहर रविवार बाजार में एक ग्रेनेड विस्फोट में 10 नागरिक घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर में आज दोपहर आकाशवाणी श्रीनगर के कार्यालय के बाहर रविवार बाजार में एक ग्रेनेड विस्फोट में 10 नागरिक घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध आतंकवादियों ने टीआरसी क्रॉसिंग पर सुरक्षाबलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जो अपने लक्ष्य से चूक गया और सड़क पर ही विस्फोट हो गया।

    रविवार को बड़ी संख्या में लोग सर्दियों की खरीदारी के लिए बाजार में आते हैं। जिस कारण बाजार में भीड़-भाड़ रहती है।

    इस बीच पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

    इस हमले पर जम्मू-कश्‍मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और सशक्त प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया है। श्री सिन्‍हा ने आतंकी तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देने के सरकार के संकल्प की पुष्टि की।

    उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को अपने कृत्य की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उन्हें आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की पूरी आजादी है और वे इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

    श्री सिन्हा ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन से हर संभव सहायता देने को कहा।