जम्मू-कश्मीर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू में कल से शुरू हो रहे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें देशभर की तीस टीमें भाग लेंगी और राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र की ओर से पेश की गई सायबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। आईआईटी जम्मू की तीन टीमें भी इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। यह टीमें कर्नाटक, दिल्ली और गुवाहाटी में संस्थान के नोडल केंद्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय की इस देशव्यापी पहल के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। देशभर में 51 नोडल केंद्रों के साथ आईआईटी जम्मू इस क्षेत्र में नवाचार और समस्याएं सुलझाने की व्यवस्था को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आईआईटी जम्मू के निदेशक प्रोफेसर मनोज कुमार गौर ने कहा कि उन्हें जम्मू में स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन 2024 के ग्रेंड फिनाले की मेजबानी करने पर गर्व है।