जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कश्मीर घाटी में तैनात जम्मू संभाग के कर्मचारियों को तीन विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
राज्य में पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा और डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले के कर्मचारी 17 सितंबर से 19 सितंबर तक अवकाश ले सकेगें। इसी तरह से दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और रियासी, राजौरी और पुंछ जिले के कर्मचारियों को 24 सितंबर से 26 सितंबर तक अवकाश मिलेगा।
उधमपुर, सम्बा, कठुआ और जम्मू जिले में एक अक्टूबर को मतदान होगा और इन जिलों में रहने वाले कर्मचारियों को 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक का अवकाश मिलेगा।