मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 31, 2024 1:13 अपराह्न

printer

जम्मू–कश्मीर: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू

जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान आपदा प्रबंध औऱ बचाव अभियानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि पर्वतारोही बचाव दल सांबा जिले के नड़ क्षेत्र में सुरक्षित यात्रा की तैयारियों में जुटा है, ताकि दुर्गम रास्तों में तीर्थ यात्रियों का आवागमन सुरक्षित औऱ सुगम हो सके।

दो महीने से अधिक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रा के दौरान किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति से निपटने के लिए स्‍थानीय प्रशासन सहित तमाम संस्‍थाएं सतर्क हैं।