जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रा के शुरुआती छह दिन में एक लाख 11 हजार से अधिक भक्त पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। कल 18 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम और बालताल- दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू तरीक़े से जारी है।
इस बीच, सात हजार पांच सौ उनासी तीर्थयात्रियों का 8वां जत्था आज सुबह भगवती नगर यात्री निवास आधार-शिविर से रवाना हुआ।