जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के मतदाताओं में करीब 27 हजार विस्थापित पंडित भी शामिल हैं। यहां 25 मई को वोट डाले जाएंगे। विस्थापित पंडितों के लिए जम्मू में 21 मतदान केंद्र के अलावा आठ सहायक केंद्र भी स्थापित किए गए हैं क्योंकि अनंतनाग-राजौरी में विस्थापित मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है।
कई विस्थापित मतदाताओं ने वोट फॉर होम पहल के तहत डाक मतपत्र का विकल्प चुना है। इस पहल के तहत जगती टाउनशिप जैसे स्थानों पर रहने वाले मतदाताओं के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं। इससे पहले,श्रीनगर और बारामूला संसदीय सीट पर मतदान के लिए तीन सहायक मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी।