जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-सांबा-रियासी लोकसभा सीट के 17 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता 22 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में तीन जिले शामिल हैं- सांबा, जम्मू और रियासी।
चुनावी मैदान में वैसे तो 22 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। इस क्षेत्र में अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेता प्रचार में जुटे हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, राज बब्बर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार और दो बार विधायक रहे कांग्रेस के रमन भल्ला के लिए प्रचार किया।