अक्टूबर 29, 2024 4:57 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादी हमलों के बीच सेना ने राजौरी और पुंछ के वन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के बीच सेना ने जम्मू संभाग के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के वन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। सेना आधुनिक हथियार और निगरानी उपकरणों के साथ सीमावर्ती इलाकों में तैनात है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि पिछले दो सप्ताह में सात आतंकवादी हमले हुए हैं

 

इन हमलों में दो सैनिकों सहित 13 लोग मारे गए हैं। सेना सीमा पार से  घुसपैठ रोकने के लिए ड्रॉन और आधुनिक उपकरणों से पूरे क्षेत्र में निगरानी कर रही है।

 

इसके अलावा सेना संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों में नियमित तलाशी अभियान चला रही है।

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला