मौसम विभाग ने आज जम्मू और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दक्षिणी ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आज उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहने और सामान्य वर्षा की संभावना है।