मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 4, 2025 4:48 अपराह्न

printer

जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की

जम्मू और कश्मीर विधानसभा ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की । धन्यवाद प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।

    धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मुबारक गुल ने कहा कि लोगों ने इस सरकार को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। उन्होंने राज्यत्व की बहाली की भी मांग की। गुलाम अहमद मीर ने लोगों का विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सदन के समय का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आह्वान किया। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण हमारे संस्थानों को मजबूत बनाने और इस दिशा में मिलकर काम करने का होना चाहिए। साजिद अहमद शहीन ने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रस्तुत समग्र रोडमैप की सराहना की।

फारूक अहमद शाह ने कहा कि हमें लोगों की भलाई के लिए काम करना होगा। उन्होंने गुलमर्ग में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने, औद्योगिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए एक नीति बनाने की आवश्यकता की बात की। डॉ. रमेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार को NRHM कर्मचारियों के नियमितीकरण और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए एक नीति बनानी चाहिए, इसके अलावा अवैध खनन गतिविधियों पर समय पर कार्रवाई करनी चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला