अप्रैल 9, 2025 12:51 अपराह्न

printer

जम्‍मू और कश्‍मीर में वक्‍फ संशोधन विधेयक पर बहस के बीच विधानसभा की कार्यवाही आज भी बाधित

जम्‍मू और कश्‍मीर में आज लगातार तीसरे दिन वक्‍फ संशोधन विधेयक पर बहस के बीच विधानसभा की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्‍थगित कर दी गई।

आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेशनल कॉंफ्रेंस के सदस्‍य सदन के बीचोंबीच आ गए।

विपक्षी दल भाजपा के नेता सुनील शर्मा भी नारेबाजी करते हुए सदन के बीच आ गए।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आज दोपहर एक बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी। तीन मार्च को शुरू हुए बजट सत्र का आज अंतिम दिन है।