जम्मू और कश्मीर में पी.एच.डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू क्षेत्र चैप्टर के प्रतिनिधियों ने कल जम्मू राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा की।
इनमें सेवा क्षेत्र में होटलों के नवीनीकरण के लिए प्रोत्साहन, मौजूदा औद्योगिक इकाइयों का उन्नयन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल हैं।