जम्मू और कश्मीर की कश्मीर घाटी भीषण ठंड की चपेट में है। क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में क्षेत्र में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए शुष्क मौसम और इन दो दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की सम्भावना व्यक्त की है। नए साल की पहली रात को छिटपुट स्थानों पर हल्की बर्फबारी के साथ मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।