सितम्बर 4, 2025 12:40 अपराह्न

printer

जम्‍मू और कटरा के बीच फंसे हुए यात्रियों के लिए शुरू की गई चार रेलगाड़ियों की शटल सेवाएं स्थगित

 

जम्‍मू और कटरा के बीच फंसे हुए यात्रियों के लिए शुरू की गई चार रेलगाड़ियों की शटल सेवाएं बारिश और बाढ़ के कारण स्थगित कर दी गईं। नई दिल्ली से कटरा के लिए निर्धारित ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गई हैं। ये शटल सेवाएं 15 सितंबर तक चलने वाली थीं। 26 अगस्त को पठानकोट-जम्मू सेक्शन में बारिश और बाढ़ आने से रेल यातायात दस दिन से स्थगित है। हालांकि, पिछले चार दिनों में सात विशेष ट्रेनों से कुल 5,784 यात्रियों को उनके गंतव्‍य पर पहुंचाया गया है। माता वैष्‍णो देवी पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा आज लगातार दसवें दिन स्थगित रही।