मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2024 8:53 अपराह्न

printer

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस अपने भारत दौरे के तहत आज एक दिन के लिए वाराणसी पहुंचे। यहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया। 

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने संग्रहालय में मौजूद ऐतिहासिक अवशेषों और प्रतीक चिन्हों को देखा। सारनाथ के संग्रहालय में मौजूद राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को देखकर वह विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने वहां प्रदर्शित प्राचीन पत्थरों और खंडहरों का भी अवलोकन किया। शाम को उन्होंने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाकर भारत के सिल्क के हुनर को देखा। इसके बाद पीएम एंड्रयू होलनेस नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे, और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का आनंद लिया। आकाशवाणी समाचार के लिए वाराणसी से मनीष सिंह।