जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में उनकी ओर से दायर जमानत याचिका पर अदालत ने फैसला सुनाया। हालांकि वे जमानत मिलने के बाद भी एक अन्य केस में जेल में ही रहेंगे। पिछले वर्ष चार मई को ईडी ने छवि रंजन को गिरफ्तार किया था।
Site Admin | अगस्त 21, 2024 9:40 अपराह्न
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी
