जमीन घोटाला से जुड़े मामले में बड़गाईं के पूर्व सीओ शैलेश कुमार और मनोज कुमार के ठिकानों पर चल रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-एसीबी की छापेमारी खत्म हो गयी है। छापेमारी में शैलेश कुमार के गिरिडीह और धनबाद स्थित आवास से 22 लाख रुपये नगद बरामद किये गये हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी को जमीन और फ्लैट के 11 डीड भी मिले हैं। वहीं मनोज कुमार ठिकानों से भी करोड़ों रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 4:33 अपराह्न
जमीन घोटाला से जुड़े मामले में बड़गाईं के पूर्व सीओ शैलेश कुमार और मनोज कुमार के ठिकानों पर चल रही एसीबी की छापेमारी खत्म
