जमीन घोटाला मामले के आरोपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज भी फैसला नहीं हो सका। झारखंड हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई। आज ईडी की ओर से पक्ष रखा गया। ईडी की ओर से वरीय अधिवक्ता एस. वी. राजू ने बहस करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का जुड़ाव उन सबूतों से है, जो ईडी को अलग-अलग छापेमारी में मिले हैं। ईडी की बहस सुनने के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन के अधिवक्ता को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया है। ईडी की बहस कल भी जारी रहेगी।
Site Admin | जून 12, 2024 8:59 अपराह्न
जमीन घोटाला मामले के आरोपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज भी फैसला नहीं हो सका
