मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में शीघ्र ही सख्त भू कानून लाकर जमीन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आज टिहरी जिले में कीर्ति नगर विकास खंड के मलेथा में वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून बनाने का काम भी प्रदेश सरकार ने किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामान्य मेला नहीं, बल्कि एक विशेष त्योहार है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का काम कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मलेथा चौराहे का नाम वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के नाम करने, मेला स्थल का विस्तारीकरण करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्काखाल के भवन निर्माण सहित कई अन्य घोषणा भी की।