मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 7:09 अपराह्न

printer

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बहाल

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत मालदा रेल मंडल के जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर आज रेलगाडियों का परिचालन बहाल हो गया। बाढ़ के कारण पिछले तीन दिन से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बंद था। बाढ़ की स्थिति में सुधार को देखते हुए रेलवे ने आज दोपहर बाद इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की अनुमति दे दी।
 
 
मुंगेर में सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच स्थित रेल पुल के गर्डर पर बाढ का पानी आ जाने के कारण 21 सितंबर को रात्रि पौने बारह बजे से  रेलगाडियों का परिचालन रोक दिया गया था।
 
 
आज सुरक्षा जांच के बाद दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर अप लाइन पर रतनपुर स्टेशन से पहली मालगाड़ी के गुजरने के बाद यात्री ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की गयी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अप और डाउन दोनों लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन अत्यंत धीमी गति से किया जायेगा।
 
 
इस दौरान तीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन परिचालन होगा।