जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित पांच दिवसीय चौथे ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशल एबल्ड टाटा स्टील चेस चौंपियनशिप का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके बीच तीन लाख रुपये से ज्यादा के पुरस्कार बांटे गये। प्रतियोगिता में नवीन कुमार, वेंकट कृष्ण कार्तिक और समर्थ जे राव और महिला खिलाड़ी कनिश्री पी ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
Site Admin | जून 29, 2024 4:17 अपराह्न
जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशल एबल्ड टाटा स्टील चेस चौंपियनशिप संपन्न
