लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जमशेदपुर संसदीय सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर झामुमो के उम्मीदवार सह बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पूरे देश भर में इंडी गठबंधन की लहर चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे से झारखंड की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है। इंडी गठबंधन झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।
Site Admin | मई 3, 2024 10:26 अपराह्न
जमशेदपुर संसदीय सीट से समीर मोहंती ने दाखिल किया नामांकन
