वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की झारखंड इकाई की ओर से जमशेदपुर के विश्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। फेडरेशन के इंटरनेशनल अध्यक्ष शिवम भदोरिया ने कहा कि हम योगासन को खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। फेडरेशन के राश्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सरकार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में रांची, देवघर, बोकारो, धनबाद सहित 12 जिलों के 350 महिला और पुरुष प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में दिव्यांग और 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भी शामिल हो रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 6:50 अपराह्न
जमशेदपुर में स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
