जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर से स्ट्रेट माइल रोड और बसंत सिनेमा चौक के समीप से फूटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। साथ ही ऑटो चालकों को स्टैंड के भीतर ही गाड़ी लगाने की चेतावनी दी गई। जिले के प्रभारी एएसपी ने बताया कि अभी पूजा का समय आने वाला है। ट्रैफिक काफी रहेगा इसलिए व्यवस्था को सुधारने का अभियान चलाया जा रहा।
News On AIR | अक्टूबर 5, 2023 4:25 अपराह्न | झारखंड जमशेदपुर ट्रैफिक-व्यवस्था
जमशेदपुर में ट्रैफिक को देखते हुए फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया