जमशेदपुर में कल बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उदघाटन बास्केटबॉल के ओलंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह ने किया। इस अवसर पर दो दिवसीय दोस्ताना मैच का भी आयोजन किया गया। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राज ने कहा कि आर्चरी ग्राउंड में पांच मीटर, दस मीटर, पंद्रह मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोंजत की जाएगी। इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि टाउन हॉल के सामने वाले दो कमरों में विलियर्डस, स्नूकर्स और टेबल टेनिस कोर्ट का भी उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा। इंडोर गेम के इन खेलों की सामग्रियों की व्यवस्था भी विधायक निधि फंड से किया जाएगा।
Site Admin | जून 23, 2024 4:27 अपराह्न
जमशेदपुर में कल बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उदघाटन बास्केटबॉल के ओलंपिक खिलाड़ी हरभजन सिंह ने किया
