जमशेदपुर में टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने बिष्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कल नई स्क्वैश फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही एक नया खेल छात्रावास भी खोला गया है। टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने बताया कि यह नई स्क्वैश फैसिलिटी जमशेदपुर में अपनी तरह की पहली सुविधा है। अभी तक दो निजी बेल्डीह और गोलमुरी क्लबों में 30 खिलाड़ियों के लिए स्क्वैश कोर्ट हैं। इस नए स्क्वैश कोर्ट को वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन के मापदंड के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सिंगल स्क्वैश कोड डिजाइन के आधार पर बनाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 2, 2024 4:10 अपराह्न
जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ ने नई स्क्वैश फैसिलिटी का उद्घाटन किया
