जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कल से चार दिवसीय डॉग शो शुरु हो रहा है।फेडरेशन सायनोलॉजीक इंटरनेशनल और द कैनल क्लब ऑफ इंडिया की ओर से आर्चरी ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस डॉग शो का उद्घाटन कल सुबह नौ बजे उपायुक्त अनन्य मित्तल करेंगे। यह जानकारी जमशेदपुर कैनल क्लब की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रुचि नरेंद्रन ने दी।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 441 श्वान भाग ले रहे हैं, जिनमें से 90 श्वान जमशेदपुर के हैं।
Site Admin | जनवरी 8, 2025 3:29 अपराह्न
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कल से चार दिवसीय डॉग शो शुरु
