मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 6:48 अपराह्न

printer

जब भी कोई चुनाव नज़दीक आता है तो आम आदमी पार्टी ऑटो वालों की बात करती है- दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा  

 

 

 

    दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्‍ली सरकार में मंत्री गोपाल राय द्वारा ऑटो संवाद अभियान की घोषणा को सिर्फ एक दिखावा बताया है। उन्‍होंने कहा है कि बीते 12 वर्षों से जब भी कोई चुनाव नज़दीक आता है तो आम आदमी पार्टी ऑटो वालों की बात करती है। श्री सचदेवा कहा है कि आज दिल्ली के ऑटो वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि दिल्‍ली सरकार ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में ऑटो वालों से परमिट में कथित भ्रष्‍टाचार को रोकने, नये ऑटो स्टैंड बनवाने और उनके परिवारों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा व्‍यवस्‍था जैसे कई वायदे किए, जो आज तक पूरे नहीं हुए।