मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय विभेद, छुआछूत, अश्पृश्यता के कारण जब तक सामाजिक एकजुटता का अभाव रहेगा, तब तक राष्ट्रीय एकता को चुनौती मिलती रहेगी। इसीलिए भारत की मार्गदर्शक संत परंपरा ने समाज को जोड़ने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री आज गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित बह्मलीन मंहत दिग्विजयनाथ और मंहत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतिम दिन अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने लोगों को देश को बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से सतर्क होकर और एकजुट होकर देश और समाज हित के लिए काम करने का आह्वान किया।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 10:14 अपराह्न
जब तक सामाजिक एकजुटता का अभाव रहेगा, तब तक राष्ट्रीय एकता को चुनौती मिलती रहेगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
