मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 8:58 अपराह्न

printer

जबलपुर रेलमंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा

जबलपुर रेलमंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। वहीं, बिलासपुर रेलमंडल के उमरिया स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण चौबीस अगस्त से नौ सितम्बर तक छियालीस ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। वहीं, आठ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

 

रद्द होने वाली गाड़ियों में चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल, चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां शामिल हैं।