मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2024 4:04 अपराह्न

printer

जबलपुर में कल रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव आयोजित

जबलपुर में कल रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।  प्रदेश में औद्योगिक निवेश की गति को और तेज करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखलाएं आयोजित करने की शुरूआत की गई है। इस श्रृंखला की तीसरी कड़ी में जबलपुर और इसके बाद सितंबर में ग्वालियर और अक्टूबर में रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन प्रस्तावित है। साथ ही तमिलनाडु के कोयंबटूर में 25 जुलाई कोकर्नाटक के बेंगलुरु में अगस्त मेंदिल्ली में सितंबर और इंदौर में सितंबर में ही कॉन्क्लेव प्रस्तावित है। जबलपुर में 1500 से अधिक निवेशकों की भागीदारी होगी। आयोजन में बायर-सेलर मीट भी रखी गई हैजिसमें 1000 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भागीदारी की सहमति दी है। साथ ही रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के बाद और फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियां शुरू हो जायेंगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की नई निर्यात नीति की घोषणा होगी और निवेश बढ़ाने के लिए नये निवेशकों के साथ नई उद्योग नीति में किए गए प्रावधानों को सांझा किया जाएगा।