मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2023 11:19 पूर्वाह्न | तेलंगाना-जनसेना

printer

जन सेना पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

तेलंगाना में जन सेना पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 119 में से 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्‍याण की यह पार्टी ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका तथा खम्‍मम और नलगौंडा जिलों की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। पार्टी ने कल शाम यह घोषणा की। पार्टी उपाध्यक्ष महेंद्र रेड्डी ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी अधिकतम सीटों पर निर्णायक स्थिति में है लेकिन इस बार 32 सीटों पर ही चुनाव लड रही है।
जन सेना पार्टी ने पिछले आम चुनाव में लोकसभा की सात सीटों पर उम्मीदवार खडे किये थे। अगले वर्ष होने वाले आन्ध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जन सेना पार्टी ने तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया है।