मार्च 1, 2025 3:50 अपराह्न

printer

जन शिकायत केंद्र से लोगों को हो रही है सुविधा

रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र की जनता की समस्या अब घर बैठे ही हल हो रही है। पालिका की ओर से स्थापित जन शिकायत केंद्र में बीते 5 दिनों में दर्ज 40 शिकायतों में से 35 का निराकरण हो गया है। जबकि, शेष शिकायतों पर कार्यवाही गतिमान है। पालिका की इस पहल से नगरवासी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

 

गौरतलब है कि गत 25 फरवरी को नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग द्वारा अपने कार्यालय में एक जन शिकायत केन्द्र की स्थापना की गई। लोगों को किसी भी समस्या के लिए पालिका के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए एक मोबाइल नम्बर जारी किया गया।

 

अधिक शिकायतें वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के संबंध में आ रही हैं, जिसका समाधान तत्काल किया जा रहा है।