11 दिसम्बर से शुरु हो रहे जन-कल्याण अभियान और जन-कल्याण पर्व को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह महत्वाकांक्षी अभियान युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये समर्पित रहेगा। इंदौर जिले में पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए शहर में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतवार शिविर लगाये जाएंगे। खण्डवा में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर को ओंकारेश्वर में शिविर आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी दीवार लेखन के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगरमालवा कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के हर वार्ड मे शिविर आयोजित होंगे, शिविर से पूर्व सम्पर्क दल द्वारा घर-घर हितग्राही से सम्पर्क कर समस्त संभावित पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। डिंडौरी में कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए बताया कि राजस्व महाअभियान 3.0 की तिथि बढाकर 26 जनवरी 2025 कर दी गई है।