मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 1, 2025 11:55 पूर्वाह्न

printer

जन औषधि जन चेतना सप्ताह का शुभारंभ हुआ

देशभर में आज से जन औषधि जन चेतना सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम सात मार्च तक  चलेगा। इस अवसर पर आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के रथ और दस अन्य वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं। श्री नड्डा ने सभी लोगों से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को एक जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया।

उन्‍होंने लोगों से अपने संबंधियों  और मित्रों को इस परियोजना के बारे में जानकारी देने का भी आग्रह किया ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें। श्री नड्डा ने कहा कि लोगों को कम दाम पर दवाएं उपलब्ध कराना सरकार का दायित्‍व है और सरकार ने अपना दायित्‍व निभाया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्‍यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि औषध विभाग के माध्यम से जन औषधि जन चेतना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्‍न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देशभर में मात्र 80 जन औषधि केंद्र थे लेकिन इनकी संख्‍या बढकर 15 हजार से अधिक हो चुकी है। सुश्री पटेल ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध सस्ती दवाओं का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्‍ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और जन औषधि इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।