भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्योहार जन्माष्टमी देशभर सहित छत्तीसगढ़ में कल धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
इस बीच, राज्य सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर कल ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।