भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला त्योहार जन्माष्टमी देश के कुछ हिस्सों में आज मनाया जा रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी आज और कल जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच, छत्तीसगढ़ सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितंबर को ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
News On AIR | सितम्बर 6, 2023 9:35 अपराह्न | Chhattisgarh
जन्माष्टमी को लेकर आज देश के कई हिस्सों में धूम
